अमित मिश्रा
सोनभद्र । विश्व कल्याण राष्ट्रिय मानव समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने अहिंसा के प्रतीक, सत्य के मार्गदर्शक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई । इस अवसर पर पार्टी के अध्यक्ष राजेश कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि गांधी जी के अहिंसा और सत्याग्रह के सिद्धांतों को दुनिया भर में संघर्ष के समाधान के लिए अपनाया गया है ।
लाल बहादुर शास्त्री भारत के वो महान नेता थे जिनके जीवन को सादगी की मिसाल के रूप में याद किया जाता है । शास्त्री जी ने ही “जय जवान, जय किसान” का नारा दिया था । इसी तरह हम सभी संगठन के साथ जुड़े लोगों को प्रयास किया जाना चाहिए कि जब तक हमारे सामने बैठे लोगों को समस्याओं से निजात न मिल जाये तब तक हम लोग चैन से न बैठे ।
इस अवसर पर पार्टी की सदस्यता भी दिलाई गई। कार्यक्रम मे समयनाथ विश्वकर्मा, नगेन्द्र विश्वकर्मा, गिरजा शंकर विश्वकर्मा, गुड्डू विश्वकर्मा, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।