Search
Close this search box.

घर-घर सम्पर्क कर युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़े बीएलओ: जिला निर्वाचन अधिकारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत आज जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद में स्थित बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि घर-घर सम्पर्क कर नये महिला व युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का काम बीएलओ द्वारा किया जाय।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर आज जिला निर्वाचन अधिकारी बीएन सिंह ने निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत विधानसभा राबर्ट्सगंज क्षेत्र के विभिन्न मतदेय स्थलों का निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान बीएलओ के कार्यों की गुणवत्ता का आकलन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। विधानसभा राबर्ट्सगंज के मतदान केन्द्र आदर्श इण्टरमीडिएट इण्टर कालेज, बूथ संख्या-14,
बूथ संख्या-12 के तथा बूथ संख्या-137 कम्पोजिट विद्यालय, रामगढ़-प्रथम का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान बीएलओ नीरज सिंह, सफाई कर्मचारी के पास 6 फार्म-6 के पाये गये, जिसका रजिस्टर पर कोई भी रिकार्ड अंकित नही है, जिसके सम्बन्ध में बीएलओ को निर्देशित किया गया कि परिवर्धन एवं अपमार्जन के सम्बन्ध में सभी रिकार्ड को रजिस्टर पर अंकित किया जाय।

इसी प्रकार से बूथ संख्या-139 कम्पोजिट विद्यालय, रामगढ़-3 पर बीएलओ राजकुमार, सफाई कर्मचारी के पास 6 फार्म-6 व 6 फार्म-7 के पाये गये, इनके कोई भी रिकार्ड उपलब्ध नही कराये गये, जिसके सम्बन्ध में उक्त बीएलओ को निर्देशित किया गया कि परिवर्धन एवं अपमार्जन के सम्बन्ध में सभी रिकार्ड मेन्टेन किया जाय। बूथ संख्या-138 कम्पोजिट विद्यालय, रामगढ़-2 व 140-कम्पोजिट विद्यालय, रामगढ़-4 के मतदान स्थल का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित बीएलओ को मतदाता सूची के जेण्डर रेशियो सुधार हेतु अधिकाधिक महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने एवं घर-घर सम्पर्क कर नये युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु निर्देशित किया गया।

उन्होंने निर्देशित किया की 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं का नाम जोड़ते समय उनसे इस बात की पुष्टि करा ली जाय कि उनका नाम कहीं अन्यत्र दर्ज नहीं है, यदि है तो उनका फार्म 6 न भरकर फार्म-8 पर आवेदन लिया जाय। बी०एल०ओ० द्वारा घर-घर सम्पर्क कर भविष्य में 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले युवा मतदाताओं की सूची बना ली जाये तथा 18 वर्ष होते ही उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया जाये।

इस निरीक्षण के दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल, स्टेनो जिलाधिकारी रामआधार, बीएलओ सहित अन्य कार्मिकगण उपस्थित रहे।


इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र द्वारा विधानसभा ओबरा क्षेत्र के विभिन्न बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की जानकारी ली तथा बीएलओ, सुपरवाइजर को आवश्यक निर्देश दिए गए। अपर जिलाधिकारी ने बूथ पर मौजूद बीएलओ से अब तक भरे गए फार्म तथा डोर टू डोर सर्वे की स्थिति की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2025 को जो भी युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं उनका नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए, इसके साथ ही जो लोग मृतक हो गए हैं या बाहर रह रहे हैं उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जाए। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदाता पुनरीक्षण विशेष अभियान दिवस पर सभी बूथ खुले रहने चाहिए और मतदाता पुनरीक्षण कार्य को निष्पक्ष एवं सुचारू ढंग से संपन्न कराया जाए, जिससे 18 वर्ष या उससे ऊपर के कोई भी मतदाता का नाम सूची में छूटने ना पाए।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा बूथ पर मौजूद बीएलओ से अब तक भरे गए फॉर्म की जानकारी ली गई तथा विशेष तिथियों को अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहकर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य करने के निर्देश दिए गए।

Leave a Comment

362
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat