अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में चोपन थाना क्षेत्र के डाला चढ़ाई के पास एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गया । घायल युवक को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर कर दिया गया ।
प्राप्त जानकारी अनुसार देर रात बाइक सवार युवक राकेश मिश्रा उर्फ बब्बू मिश्रा उम्र करीब 36 वर्ष पुत्र स्वर्गीय धनई मिश्रा निवासी चंद्र नगर डाला चढ़ाई थाना चोपन जो वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग पर डाला बाजार से तेलगुड़वा की तरफ घर के लिए जा रहा था कि डाला चढ़ाई के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ जाने से घायल हो गया । घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल बाइक सवार युवक को नजदीकी निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने अग्रिम समुचित इलाज के लिए वाराणसी स्थित अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।