बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, बड़े बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नौगढ़ में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, अमदहां और जरहर गांव में 30 बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटा।

संवाददाता लकी केशरी

नौगढ़ (चंदौली)। जिले के तहसील नौगढ़ में बिजली विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अमदहां चरनपुर और जरहर गांव में 30 लोगों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं। यह कदम विद्युत निगम द्वारा बकाएदारों पर शिकंजा कसने और विद्युत बिल भुगतान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है।

विद्युत विभाग की टीम ने जेई रवि शंकर प्रजापति के नेतृत्व में गांवों का दौरा किया और बकायेदारों की सूची के आधार पर कार्रवाई की है। इस दौरान विभाग ने बकायेदारों से ₹60,000 की वसूली की और 20 लोगों ने “ओटीएस” (वन टाइम सेटलमेंट) योजना के तहत पंजीकरण कराया।

विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं को यह संदेश दिया है कि बिजली का नियमित भुगतान और सही उपयोग अनिवार्य है। विभाग ने उपभोक्ताओं को मुक्त समाधान योजना का लाभ उठाने और भविष्य में समय पर बिल जमा करने की सलाह दी है।

Leave a Comment

538
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।