



अमित मिश्रा
रेनुकूट (सोनभद्र) । नगर में बीती रात से जारी भारी बारिश और तेज हवाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। राधा कृष्ण मंदिर के पास स्थित एक विशाल बरगद का पेड़ अचानक गिर पड़ा, जिससे वहां खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

तेज हवाओं और मूसलधार बारिश के चलते शहर में सैकड़ों पेड़ उखड़ गए हैं, जिससे कई इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ है। वहीं, बिजली की लाइनें भी क्षतिग्रस्त होने के कारण कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल रेनुकूट में तेज बारिश और हवाएं जारी रहेंगी। प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य जारी है। नगर निगम और विद्युत विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर हालात सामान्य करने में जुटी हैं।