राजन
जनपद में आगमन से पहले पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के जनपद में आगमन को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए, जिसमें पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करना, सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था करना और हेलीपैड की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि उपमुख्यमंत्री के दौरे के दौरान किसी भी तरह की असुविधा न हो और सुरक्षा के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया जाए।