



अमित मिश्रा
सोनभद्र। पं०दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय जूनियर बालक व बालिका तीरंदाजी, एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजन के सम्बन्ध में “मिशन शक्ति” विशेष अभियान फेज-5 के अन्तर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग आयोजित किया गया।
उपर्युक्त विषयक खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के अनुपालन में पं० दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय जूनियर तीरंदाजी बालक व बालिका प्रतियोगिता का आयोजन आज आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 30 बालिकाओ ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी आईएएस को अन्तर्राष्ट्रीय तीरंदाजी कोच सुमंगला शर्मा द्वारा बैच लगाकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी आईएएस द्वारा तीर व धनुष चलाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने प्रतियोगियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत नारी सुरक्षा नारी स्वावलम्बन एवं नारी सम्मान हेतु विशेष अभियान के तहत बालिकाओं एवं महिलाओं को जागरूक करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर स्टेडियम के प्रशिक्षक सुमंगला, सुनील कुमार एथलेटिक प्रशिक्षक, जगदीश रावत, हरीश, अल्का, अन्य गणमान्य व अन्य खेल प्रेमि मौजूद थे। इस अवसर पर जिला कीड़ा अधिकारी समीम अहमद के द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापन किया गया।