



अमित मिश्रा
सोनभद्र। आंगनबाड़ी संयुक्त मोर्चा बैनर तले मंगलवार को जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री नामित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतिनिधि को देकर बुलंद की आवाज। जिलाध्यक्ष प्रतिमा सिंह ने बताया कि
एजुकेटर धनीं को रह करने तथा आंगनबाड़ी कर्मचारी को ऑनलाइन कार्य के लिए उचित सुविधा मुहैया करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया है।
श्री सिंह ने बताया कि
संगठन के संज्ञान में आया है कि एजुकेटर भर्ती कुछ अप में की जा चुकी है और कुछ अपने प्रक्रिया है कि एजुकेटर में ही आंगनवाड़ी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के माध्यम से विशेष प्रदर्शन कर आप मानवीय को प्रापन दिया जा चुका है। क्योंकि एजुकेटर के विरोग में पूर्व आंगनवाड़ी कार्यकतियों द्वारा पूर्वगे ही किया जा रहा है। जिसके लिए समय-समय पर को किया पूर्व शिक्षा के अतिरिक्त आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अन्य पांच सेवाएं और भी दी जाती है। जिसके लिए मात्र पनि देउरटेन कर दिया जा रहा है। जबकि एजुकेटर के लिए सिर्फ एक कार्य (लाला पुर्व शिक्षा) के लिए 10313 पदाधिकारी कर्मचारी के हित में न्यायोचित नहीं है।
साथ ही अवगत कराना है कि आंगनबाड़ी कर्मचारी से मोवाइल पर पोषण ट्रैक्टर कार्य के लिए बाध्य किया जा रहा है कि विमान दो वर्षों से मोबाइल रिचार्ज की धनराशि (आरएस2000 प्रतिवर्ष भुगतान नहीं किया गया है। ज्यादातर मोबाइल व और बंद पड़े हैं। विभाग द्वारा दिए गए मोवाइल में आन डाटा नहीं चलता जितना कार्य दिया गया है। फिर भी वर्षों से ऑनलाइन कार्य कर रही है किंतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण ट्रैकर, फेस आईडी तथा अन्य आनलाइन कार्य किया जाना लिए उचित संसाधन और प्रशिक्षण मुहैया कराया जास औरहीं होने की वजह से नहीं है। विभागीय कार्यको सही तरीके से करने के
वही उन्हें ने बताया कि उपरोक्त बिंदुओं पर आपका ध्यान आकर्षित करते हुए आंगनबाड़ी कर्मचारी सोपसेकरता है कि एजुकेटर तत्काल यह किया आप और विभागीय कानों में हो ही कठिनाइयों को गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुए कार्य जल्द नहीं किया गया तो विवस होकर आगामी 01.05/2025 को आआंगनबाड़ी कर्मचारी संयुक्त मोची इन जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने को मजबूर होना और फिर भी सुनवाई नहीं होती है तो अनिधितकालीन काम बंद कालना बंद हड़ताल करने के लिए बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित की होगी । इस मौके पर साधना विश्वकर्मा शशि किरण उर्मिला विभा हेमलता प्रतिभा सहित आदि लोग मौजूद रहे।