



अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती जिला कार्यालय प्रांगण में बड़े ही हर्षोलास के साथ मनाया गया और संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि आज बड़ा ही पावन अवसर है बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को पूरी दुनिया पूज रही है। आज पूरी दुनिया में बाबा साहब की जयंती मनाई जा रही है बाबा साहब के संघर्षों के ऊपर संगोष्ठी की जा रही है। देश के सभी छोटे बड़े राजनीतिक दल बाबा साहब के नाम को भुनाने का काम कर रहे हैं। दलित शोषित वंचित समाज को गुमराह करके उनके नाम से वोट लेने का काम कर रहे हैं, सही मायने में बाबा साहब के विचारों पर चलने वाली पार्टी मात्र बहुजन समाज पार्टी ही है जो बाबा साहब के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए मान्यवर मसीहा कांशीराम साहब ने बहुजन समाज पार्टी बना करके देश में परिवर्तन लाने का काम किया और बहुजन समाज को उनके हित के लिए बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचारधारा से जोड़ने का काम किया।
बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संघर्षों पर जितनी बात किया जाए वह काम है बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जीवन पर्यंत संघर्ष करते रहे और बहुजन समाज के लिए अपने बच्चों को निछावर कर दिया और कहा कि देश में करोड़ करोड़ दलित सूचित वंचित समाज ही हमारा परिवार है जिसके लिए तमाम या तनाव को जेल करके बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने भारतीय संविधान का निर्माण करके देश में सर्व समाज के हित के लिए व्यवस्था को बनाने का काम किया जो आज खुली हवा में सांस लेने का काम कर रहे हैं। वह बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब की देन है इसलिए बाबा साहब के विचारों पर चलकर के हमें परिवर्तन लाने की जरूरत है तभी बहुजन समाज का भला हो पाएगा और बहन जी के हाथों को मजबूत करके पुनः सत्ता में वापसी करने की जरूरत है।
जिला अध्यक्ष रामचंद्र रत्ना ने कहा कि आज वर्तमान की सरकार दलित शोषित वंचित समाज के साथ दुर्व्यवहार करने का काम कर रही है। इनको हर व्यवस्था से वंचित किया जा रहा है चारों तरफ भ्रष्टाचार अत्याचार और गरीब से गरीब व्यक्तियों का शोषण कर रही है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है ऐसी सरकारों को बने रहने का कोई अधिकार नही है। बहुजन समाज के लोगों को जागना होगा।
वही बी सागर साहब ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने के सेक्टर से लेकर बुथ तक संगठन को मजबूती प्रदान करने की जरूरत है परम बहन कुमारी मायावती के निर्देश पर सेक्टर को दुरुस्त करने के लिए अभियान चलाकर मजबूती प्रदान करना है तभी आने वाले समय में हम सभी लोगों को मिलकर बहुजन समाज पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार बनाएं ज़रूरत है। तभी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की उद्देश्य को सफ़लता मिलेगी ।
अध्यक्षता कर रहे ।
बसपा जिला प्रभारी पन्नालाल ने कहा कि सेक्टर से लेकर बूथ तक के कार्यकर्ताओं के साथ भाईचारा बनाकर पुनः संगठन के मजबूती पर काम करना है जिले के एक-एक बूथ पर मिशनरी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अभियान चलाकर कंधे से कंधा मिलाकर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बहुजन नायक मसीहा कांशीराम साहब के सपनों को पूरा करने के लिए तत्काल प्रभाव से जुट जाएं आने वाले समय में बहुजनों की ताकत को दिखाकर अधिक से अधिक सीटें जीत कर बहन के हाथों को मजबूत करें।
इस मौके पर जगन्नाथ पाल साहब मुख्य सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मंडल, जिला प्रभारी प्रीतम गिरी साहब जिला प्रभारी, मनोज कुशवाहा , अविनाश शुक्ला, रमेश कुशवाहा, परमेश्वर भारती , डॉक्टर ओपी मौर्य, रामविचार गौतम , नीरज श्रीवास्तव, डॉक्टर राम अवतार चौहान, भगवान भारती ,सेकरार अहमद ,उमेश कुशवाहा ,बलवंत रंगीला ,पवन प्रधान साहित्य सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।