Search
Close this search box.

महाकुम्भ 2025 में शोभा बढ़ाएंगे इस जिले के अमरूद,तैयारी में प्रशासन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मोहम्मद आरिफ

गुणवत्ता और पैदावार के लिए अधिकारियों ने किया विशेष प्रयोग

संगम स्नान के बाद श्रद्धालुओ को इलाहाबादी अमरूद करेंगे आकर्षित

सर्दियों में इलाहाबादी अमरूद में मिलेगी रसगुल्ले वाली मिठास

पहली बार श्रद्धालु ले सकेंगे इलाहाबादी अमरूद का पौधा

शहर के दो चिन्हित जगह में बिकेगा इलाहाबादी अमरूद का पौधा

श्रद्धालुओ या आम जनता को पौधा 29 रूपये में मिलेगा

ज़िला उद्यान विशेषज्ञ वीके सिंह की टीम खास तैयारियों में जुटी

प्रयागराज। पूरे विश्व में संगम नगरी प्रयागराज की धार्मिक पहचान यहां के मंदिर मठ और संगम है तो दूसरी पहचान मशहूर इलाहाबादी अमरूद है । ऐसे में कुछ ही महीनों के बाद संगम की रेती पर लगने वाले देश दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले महाकुंभ का सभी लोगो को बेसब्री से इंतज़ार है। हालाकि इस बार के महाकुम्भ में मशहूर इलाहाबादी अमरूद शोभा बढ़ाने का काम करेंगे जिसको लेकर अधिकारियों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। मशहूर इलाहाबादी अमरूद की गुणवत्ता और पैदावार को बढ़ाने को लेकर उद्यान विशेषज्ञ वीके सिंह और उनकी टीम नए प्रयोग में जुटे हुए है। इसके साथ ही इस बार के महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु अमरूद की मिठास का स्वाद तो लेंगे ही साथ ही मशहूर इलाहाबादी अमरूद के पौधों को भी खरीदकर अपने साथ ले जा सकेंगे । ज़िला उद्यान विशेषज्ञ वीके सिंह के मुताबिक शहर के दो जगह चिन्हित किए गए है जहा केवल 29 रूपये में मशहूर इलाहाबादी अमरूद के पौधों को खरीद सकते है । आपको बता दे इस तरह की सुविधा पहली बार श्रद्धालुओं को बड़े पैमाने से दी जाएगी ।

उद्यान विशेषज्ञ वीके सिंह का कहना है कि महाकुंभ से पहले अच्छी पैदावार और गुणवत्ता के लिए फल मक्खी कीड़ों के नियंत्रण के लिए फेरोमोन ट्रैप ( फ्रूट फ्लाइ ट्रैप) का प्रयोग किया है। इस प्रयोग से नर कीड़े फस जाते है और उनका निषेचन न होने के कारण उनकी जनसंख्या नियंत्रित हो जाती है और फूल और फल में कीड़े भी नही पड़ते हैं । दूसरा उपयोग बरसात की फसल को नष्ट किया गया है जिससे सर्दी की फसल में इजाफा देखने को मिलेगा। इस तरह के प्रयोग प्रयागराज मंडल के बड़े बड़े बागो में किए गए है।

महाकुंभ में आए श्रद्धालुओ का विशेष ध्यान रखते हुए इस बार मशहूर इलाहाबादी अमरूद का पौधा भी श्रद्धालु खरीद सकेंगे जो अबतक के इतिहास में पहली बार होगा। मशहूर इलाहाबादी अमरूद पौधो की कीमत 29 रूपये रखी गई है । उद्यान अधिकारी वी के सिंह का कहना है की आने वाले श्रद्धालु संगम स्नान के बाद इलाहाबादी अमरूद का स्वाद तो लेंगे ही साथ ही जब अपने जिलों को लौटेंगे तो घर पर जाकर इलाहाबादी अमरूद का पौधा भी लगा सकेंगे । इसके लिए उनको खुशरो बाग और कंपनी गार्डन आना पड़ेगा।

Leave a Comment

News Express Bharat
291
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat