आज़म खान के परिवार से मिलकर मीडिया से बोले अखिलेश यादव,,,,,

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रामपुर (उत्तर प्रदेश) । आज़म खान के परिवार से मिलकर मीडिया से बोले अखिलेश यादवमैं पहले भी रामपुर आता रहा हूँ,”
रामपुर और उसके आस पास की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूँ ।
जिन्होंने PDA की रणनीत और इंडिया गठबंधन की एतिहासिक जीत दिलाई ।
जो लड़ाई संविधान बचाने की थी लोकतंत्र बचाने की थी वो लगातार हम लोगों को लड़ते रहना पड़ेगा ।
जब तक भाजपा दिल्ली और लखनऊ से नही हटती है, तब तक संविधान बचानेकी लड़ाई जारी रहेगी


आज़म खान साहब के साथ जो अन्याय हुआ है उन पर झूठे मुकदमें लगे हैं हमें उमीद है न्यायालय उनके साथ न्याय करेगा ।
न्यायालय से न्याय मिलेगा ।

सरकार आने पर जो झूठे मुकदमें लगे हैं उनको खत्म किया जाना चाहिए ।
आज़म खान की पत्नी यही चाहती हैं कि उन्हें न्याय मिले ।
भगवान ऊपर वाला जनता है,न्यायालय जानता है और समाजवादी पार्टी जानती है कि हम लोग लगातार जो आज़म खान साहब के साथ अन्याय हुआ है उसके खिलाफ लड़ रहे हैं।

कानूनी लड़ाई है उसमें आज़म खान की पूरी मदद न्यायालय करेगा।
चुनाव में आज़म खान याद आजाते हैं के सवाल पड़ अखिलेश बोले बहुत बात इधर उधर हो जाएगी चुनाव में याद आना नही, ये सोचिए BJP वालों को कबं याद आजाते हैं।

Leave a Comment

960
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?