



योगेश कुमार
पीडीए यानी पाकिस्तान डवलपमेंट अथॉरिटी
मुज़फ्फरनगर(उत्तर प्रदेश)। भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर मुखर नजर आये। संयुक्त हिन्दू मोर्चा के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे संगीत सोम ने मंच से बड़ा बयान देते हुए कहा की अखिलेश यादव मुग़ल शासन के आखिरी बादशाह है। संगीत सोम ने कहा कि आजादी के 60 70 साल में हमें पढ़ाया गया की गौरी महान था ,अकबर महान था ,शाहजंहा महान था। हमें इतिहास गलत पढ़ाया गया। संगीत सोम ने पीडीए की फुलफॉर्म बताते हुए कहा पाकिस्तान डवलपमेंट ऑथोरिटी है।
बतादे की आज गुरुवार देर शाम मुज़फ्फरनगर के आर्य समाज मंदिर में संयुक्त हिन्दू मोर्चा की और से सर्व हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओ को सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा गया था जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे संगीत सोम ने हिन्दू संगठनों एक कार्यकर्ताओ को पटका और तलवारे भेट की।
इस मौके पर मंच से बोलते हुए संगीत सोम ने कहा की पिछले 60 70 सालों में देश की क्या स्थिति रही है, देश जिस तरफ चलता रहा लोग बताते रहे और लोग मानते रहे लेकिन बड़ी विडंबना की बात है कि जब देश आजाद हुआ तो क्या सुनते थे की अकबर महान था गौरी महान था शाहजहां महान था । आपने यह सब इतिहास में पढ़ा होगा क्योंकि हमें इतिहास गलत पढ़ाया गया।
इन आक्रांताओं व दो दो पैसे के गुंडों को महान बताया गया , क्यों बताया गया क्योंकि जब से देश में कांग्रेस की सरकार बनी तो आप देखेंगे की एक ही वर्ग का होम मिनिस्टर बनता रहा। देश के जो महान थे जैसे छत्रपति शिवाजी, रानी लक्ष्मी बाई, महारानी अहिल्याबाई होल्कर, महाराणा प्रताप और महाराजा पृथ्वीराज चौहान इन्हें इतिहास से वह लोग गायब करते रहे। सही मायने में आज की तारीख में अगर भारतीय जनता पार्टी की कोई सरकार काम कर रही है तो विकास का काम तो एक तरफ हो रहा है और होता भी रहेगा। लेकिन इस समाज को सही दिशा देने और दिखाने का काम केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है।
देश का सही इतिहास पढ़ाने का काम कर रही है। पिछले कुछ दिनों पहले अपने चुनाव में देखा होगा कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एक लाल किताब लेकर घूमते थे उसे लाल किताब के ऊपर लिखा हुआ था संविधान। यह बात अलग है कि वह किताब अंदर से कोरी थी। उस किताब के अंदर कुछ नहीं था। वह उस किताब को लेकर कहते थे कि भारतीय जनता पार्टी संविधान बदलने का काम कर रही है।
जब कांग्रेस पार्टी की सरकार देश में रही तो 80 से 85 बार संविधान को बदल गया संविधान बदल गया अपने हिसाब से संविधान को मोड़ा गया। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा बनाया गया संविधान भारतीय जनता पार्टी यह चेष्टा कभी नहीं करती कि भारतीय संविधान के साथ कोई छेड़छाड़ की जाए। लेकिन भारतीय जनता पार्टी एक काम जरूर करेगी भारतीय जनता पार्टी संविधान नहीं लेकिन इतिहास जरूर बदलेगी और इतिहास में क्या होगा यह भारतीय जनता पार्टी बता कर रहेगी।
इतिहास में बताना चाहिए कि मुगल हिंदुस्तान मेंआए और उन्होंने क्या किया बताना चाहिए कि मुगलों ने भारतवर्ष को किस तरीके से लूटा । बताना चाहिए कि हिंदुस्तान को लूटकर मुगल विदेश में ले गए। और यहां फर्जी कब्र बनाकर उसे भी लूटने के लिए छोड़ गए। अब इस देश में यह सब चलने वाला नहीं है हम दूसरा बांग्लादेश उत्तर प्रदेश में नहीं बनने देंगे। आज मीडिया के लिए यह खबर होगी कि संयुक्त हिंदू मोर्चे के कार्यक्रम में सनातनियों को तलवार बाटी गई। तलवार बांटना कौन सा जुर्म है मैं तो बधाई देता हूं संयुक्त हिंदू मोर्चे को की उन्होंने इस तरह का कार्यक्रम किया और इस तरह का आगे भी कार्यक्रम करते रहे जिस घर-घर सनातनियों के तलवार भेंट की जाए। तलवार तो हमारी पहचान रही है और ना ही तलवार का कोई लाइसेंस होता है। घर-घर में तलवार पहुंचाओ। तलवार से हम कोई अत्याचार नहीं कर रहे हैं लेकिन अत्याचार्यों का सर्वनाश हो यह हम सब की जिम्मेदारी बनती है। हमने तो वह दौर भी देखा है जब आतंकियों से ज्यादा दुर्व्यवहार हमारे साथ किया गया आपने देखा होगा जब मुजफ्फरनगर में दंगे हुए दंगा करने वाले बिरयानी खा रहे थे । और हम और विक्रम सैनी जैसे लोग जेल में पड़े हुए थे। और आपने देखा होगा कि उसे समय भी विक्रम सैनी और हम दबे नहीं थे। वह समय था जब समाजवादी पार्टी की सरकार हुआ करती थी उत्तर प्रदेश में हमारे ऊपर रासुका तक लगाई गई । हमारे ऊपर आतंकवाद तक के मुकदमे लिखे गए। अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री और अगर मैं सही से बताऊं तो वह मुगल शासन के आखिरी बादशाह अखिलेश यादव अब जिंदगी भर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। वह बात करते हैं PDA की अरे PDA का ऐसा कौन सा काम है जो आप लोग करते हो PDA की तो फूल फॉर्म भी नहीं पता जो आप लोगों की मानसिकता है उसे मानसिकता से अपने PDA बनाया है। PDA कि फूल फॉर्म है पाकिस्तान डेवलपमेंट अथॉरिटी। दूसरा कोई और नाम नहीं है इसका ।
अब वह सरकारी गई जो कहती थी पीस टॉक करेंगे अब इस स्टॉक का जमाना गया अब तो पीस टॉक तरीके से घर में जाकर ठोकेंगे। हम पीस करते-करते घर में ठोक देते हैं। अरे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री सुन लो कान खोलकर अभी तो ब्रह्मोस आतंकियों के ठिकानों पर गिरी है उन्हें नेस्तानाबूद किया है । अगर आप अभी भी नहीं समझे और अभी भी नहीं सुधरे तो पाकिस्तान को नक्शे से मिटा दिया जाएगा।
मेरा यही कहना है आप सभी से कि आप सब लोग जातियों में ना बटिए इकट्ठा रहिए। नेता नगरी आएगी और आपसे जातियों की बात करेगी। आपको जातियों के नाम पर बांटने का काम करेगी। बहुत से लोग कह रहे हैं अबकी बार तो उनकी सरकार आ जाएगी लेकिन मैं आपको एक बात गारंटी से कह रहा हूं कि अभी तो 25 साल तक उत्तर प्रदेश और भारत में किसी और की सरकार नहीं आएगी पूरे 25 साल भारतीय जनता पार्टी की सरकार रहेगी। जब तक तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार जाएगी नहीं जब तक काशी और मथुरा का भी निर्णय नहीं हो जाएगा। जैसे अयोध्या में राम मंदिर बना है वैसे ही काशी और मथुरा में भी मंदिर बनने जा रहा है।
वही मीडिया से बात करते हुए संगीत सोम ने कहा की देखिए आज मुजफ्फरनगर में हिंदू संयुक्त मोर्चे का एक कार्यक्रम था। यह कार्यक्रम जो समाज के लिए कार्य करते हैं, हिंदुत्व के लिए कार्य करते हैं और सनातन के लिए काम करते हैं उन सभी को सम्मानित करने के लिए यह कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम में सभी हिंदू भाइयों को पताका और तलवारे भेंट की गई है।
समाजवादी पार्टी के लोग मुगल ही निकलेंगे आप इनका डीएनए टेस्ट कर लीजिए । राहुल गांधी कब कहां क्या कह देते हैं मुझे तो पता नहीं कि वह किस स्थिति में रहते हैं। उनकी नानी और दादी कहती थी कि हम हिंदुस्तान के लिए सर कटवा देंगे और राहुल कहता है कि भारत कौन होता है भारत क्या है। मुझे लगता है राहुल गांधी मेंटली डिस्टर्ब है इसलिए मुझे लगता है इन लोगों को सीरियस नहीं लेना चाहिए। देखिए मुझे तो यह लगता है की कुर्बानी देना बिल्कुल गलत है और भारत के अंदर कुर्बानी देना बंद होना चाहिए देश में एक कानून होना चाहिए। हिंदू के लिए अलग और मुसलमान के लिए अलग कानून क्यों है। हिंदुओं के लिए बलि प्रथा पर रोक क्यों है जब बलि प्रथा पर रोक है तो कुर्बानी क्यों होगी। कुर्बानी जैसी व्यवस्था बिल्कुल बंद होनी चाहिए। मुझे लगता है मुसलमान को खुद कुर्बानी रोक देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि देखिए विपक्ष का सर्वनाश इसलिए हो रहा है की भारतीय जनता पार्टी और देश की सरकार आतंकियों को जवाब दे रही है, पाकिस्तान को जवाब दे रही है। 8 घंटे में पाकिस्तान सरेंडर कर गया देखिए यह लोग ना सेवा का सम्मान करते हैं और ना ही देश का सम्मान करते हैं, और ना ही वह न्यायपालिका का सम्मान करते हैं। इसलिए उनकी बुद्धि केवल एक ही वर्ग पर जाती है वह केवल तुष्टि करण की राजनीति करके केवल एक वर्ग का वोट पाना चाहते हैं।
देश की जनता जान चुकी है कि भारतीय जनता पार्टी के अलावा और किसी पार्टी को देश में लाना नहीं है। पीडीए यानी पाकिस्तान डेवलपमेंट अथॉरिटी है। जनसंख्या नियंत्रण कानून तो बहुत पहले आ जाना चाहिए था।