



अमित मिश्रा
O दिल्ली के जनता ने पीएम सीएम के विकास कार्यों का किया सम्मान
सोनभद्र। विधानसभा चुनाव 2025 दिल्ली में इस बार प्रवासी नेताओं को लगाया गया था अजित रावत मंगोलपुरी से सीट बीजेपी जीत गई l 8फरवरी को हुए मतगणना के बाद दिल्ली में बीजेपी प्रचंड बीजेपी की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कमल खिलने जा रहा है निश्चित रूप से दिल्ली में 3 महीने से रह कर विधानसभा प्रवासी अजीत रावत द्वारा विधानसभा मंगोलपुरी में 33 साल से बीजेपी का कमाल नहीं खिलता कड़ी मेहनत से और कुशल रणनीति के कारण इस बार मंगोलपुरी विधानसभा में 33 साल बाद भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चौहान को जिताने में अजीत रावत विधानसभा प्रवासी सफल रहे।
अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य और राष्ट्रीय महामंत्री बुलंदशहर के सांसद डॉ भोला सिंह के कुशल रणनीति में विजय प्राप्त हुआ श्री रावत ने पूरा श्रेय दिया।
श्री रावत को पार्टी द्वारा जो भी दायित्व दिया जाता है उसका निर्माण निष्ठा और कर्तव्य निष्ठा से करते हैं अभी तक जिन जहां-जहां पर पार्टी द्वारा चुनाव प्रभारी अजीत रावत को बनाया गया है जीते हुए सभी सीटों ने जीतकर पार्टी की झोली में उनके द्वारा डाला गया है अजीत रावत विभिन्न दायित्व पर रहते हुए पार्टी का काम तन मन धन से करते चले आ रहे हैं मंगोलपुरी विजय का पूरा श्रेय पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं और प्रवासी को जाता है।