अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में स्टेट हाइवे 5 दुद्धी-लुम्बनी मार्ग पर करमा थाना क्षेत्र के पगिया मोड़ के समीप सोमवार की सुबह मजदूरों से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी,जिसके नीचे 16 वर्षीय किशोरी दब गयी। जिसका आज इलाज के दौरान मौत हो गयी,जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार काजल पुत्री कन्हैया कुमार 16 वर्ष निवासी जमगांव थाना शाहगंज रोज की भांति पास के गांव में टमाटर तोड़ने के लिए ऑटो पर बैठकर जा रही थी। इसी बीच पगिया रोड के समीप अनियंत्रित ऑटो बाइक से टकराकर पलट गया जिसमें बैठी किशोरी दब गई। जिसे आसपास के लोगों द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।
इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने आज पंचनामा कीकार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।