



विशाल गुप्ता
मां सरस्वती के साथ-साथ भारत माता का भी हुआ पूजन
बीजपुर (सोनभद्र)। एनटीपीसी काॅलोनी के प्रसिद्ध रिहंदेश्वर महादेव मंदिर में सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन किया गया। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माता की पूजा, हवन एवं आरती में भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। स्थानीय भक्तों ने भजन-कीर्तन के द्वारा संपूर्ण परिसर को भक्तिमय बना दिया। तारकेश्वर पांडे एवं उनकी टीम के गायन से सभी भावविभोर हो गये।

कुटुम्ब प्रबोधन के जिला संयोजक अनन्त मोहन सपत्नीक यजमान की भूमिका में रहे। उन्होंने कहा कि” ज्ञान से बढ़कर दुनिया में कोई ताकत नहीं है। भारत को सबल बनाना है तो ज्ञान की देवी मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त कर भावी पीढ़ी को ज्ञानवान बनना होगा।” इस पूजन की विशेषता यह रही कि मां सरस्वती जी की पूजा के साथ भारत माता का पूजन भी किया गया। क्षेत्र के विद्वान पंडित शिवकांति दूबे ने संगीतमय मंत्रोच्चार से विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन कराया। इस अवसर पर मां सरस्वती के उपासक मानव संसाधन विभाग के अपर महाप्रबंधक श्री बी के पांडे एवं श्रीमती पांडे, रिहंदेश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष संजीव खेड़ा, उपाध्यक्ष योगेश त्रिपाठी, महासचिव प्रमोद द्विवेदी, कोषाध्यक्ष संजय कुमार, बीएमएस रिंहद यूनिट के अध्यक्ष राकेश राय, अवकाश प्राप्त अपर महाप्रबंधक मुकेश कुमार, अवनीश पांडे, मोतीलाल सिंह, रामजी द्विवेदी, डॉ0 आर के झा, डॉ0 राजेश कुमार श्रीवास्तव, डी सी शुक्ला, मुकेश शाही, प्रशांत शाही, अभिषेक रंजन, अमित साह, हरिओम मिश्रा, मूलचंद पटेल आदि ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।