Search
Close this search box.

सन्दिग्ध परिस्थितियों में दो मंजिला मकान में लगी आग, गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ राख

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अभिषेक

मिर्जापुर(उत्तर प्रदेश)। जनपद में राजगढ़ थाना क्षेत्र के सातवां मोड़ के पास स्थित एक दो मंजिला मकान में सन्दिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी,जिससे गृहस्थी का पूरा सामान जल कर राख हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजगढ़ थाना अंतर्गत कोन गढ़वा निवासी प्रिंस सिंह उर्फ मोनू पुत्र राजेश्वर सिंह दीपावली की रात घर से पूजा पाठ कर अपने दूसरे मकान पर पत्नी के साथ आया तो मकान से धुंआ निकलता देख उसके होश उड़ गए। मोनू ने तुरन्त घर वालो को सूचना दिया और कमरे का ताला खोल आग पर काबू करने के प्रयास में जुट गया। वही आग लगने की सूचना पर पहुंचे घर वालो और आसपास के लोगो ने भी मोनू के पानी की मदद से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बहुत सामान जलकर राख हो चुका था। 

मकान में आग कैसे लगी  इस लोग विचार करते रहे ज्यादातर लोगों ने बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना व्यक्त किया। अब मकान में आग जैसे भी लगी हो लेकिन मोनू की गृहस्थी का पूरा सामान जल कर खत्म हो गया, उनका और उनके पत्नी, भाई और माता-पिता का प्रयास भी बहुत सफल नही हो सका और इस घटना से पूरा परिवार चिंतित दिखा।

समाचार लिखे जाने तक पीड़ित ने पुलिस को सूचना दिया की नही इसकी जानकारी हो सकी।

Leave a Comment

News Express Bharat
245
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat