न्यूज़ डेस्क
संत कबीर नगर (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी की फ्लीट दुर्घटना की चपेट में आ गई। यह हादसा आज गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 35वें स्थापना दिवस समारोह से लौटते समय हुआ।
जनपद संत कबीरनगर की कांटी चौकी के पास मंत्री की सुरक्षा में चल रही बोलेरो गाड़ी जिसमें सीआरपीएफ के जवान सवार थे, वो एक ट्रैक्टर से टकरा गई। ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से हुए इस हादसे में सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए और बोलेरो के चालक नीरज को भी चोट आई।
मंत्री नन्दी ने तुरंत घायल जवानों को अपनी गाड़ी में बिठाकर जनपद बस्ती स्थित श्री कृष्ण मिशन हॉस्पिटल पहुंचाया। मंत्री नन्दी ने अस्पताल में घायल जवानों का हालचाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
इस हादसे के बारे में पुलिस ने बताया है कि ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।