चाचा नेहरु के जयंती पर बाल मेला का आयोजन ।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

वीरेंद्र कुमार

विंढमगंज (सोनभद्र) । विकास खण्ड दुद्धी के कम्पोजिट विद्यालय बुटबेढ़वा में अवस्थित आँगन बाड़ी केन्द्र में आज बाल मेला “का आयोजन किया गया। जिसमे आगन बाड़ी में नामांकित बच्चों के अभिभावकों और बच्चे उपस्थित रहे प्रधानाध्यापक राजकमल यादव और नोडल शिक्षिका शालिनी गुप्ता ने अभिभावकों का स्वागत करते हुए बाल मेला का उद्‌घाटन किया।

इस अवसर पर तरह-तरह के स्टॉल लगाये गये थे। छोटे बच्चों को टॉफी दौड़, गुब्बारे फोड़ना, और कविता सुनाना आदि गतिविधियाँ करायी गई। बच्चों को पुरस्कार स्वरूप कला की सामग्री दी गई। प्रधानाध्यापक राजकमल ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में समुदाय की सक्रिय सहभागिता को प्रोत्साहित करने के लिए बाल मेला जैसे कार्यक्रमों का आयोजन शामिल है।

आभिभावक शिक्षक के बीच सतत संवाद न केवल बच्चे को शैक्षिक यात्रा को बेहतर बनाता है, बल्कि बच्चे के समग्र विकास में भी योगदान देता है। इसी क्रम राज्य के सभी को लोकेटेड आँगन बाड़ी केन्द्रों में आज बाल मेले का आयोजन सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर रेणू देवी, आंगनबाडी कार्यकत्री, अंजूरानी, श्वेता जायसवाल, अनुराग तिवारी सहित अभिभावक और बच्चे उपास्थित रहे।

Leave a Comment

446
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।