तीर्थयात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश) । वाराणसी-लखनऊ हाइवे पर तीर्थयात्रियों से भरी बस और सेब लदे ट्रक में टक्कर, हो गई। लगभग 45 तीर्थयात्री घायल हुए जिन्हें सीेएचसी लम्भुआ ले जाया गया। यहां नौ घायलो को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। घटना लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के बाईपास स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान के पास की है।
बताया जा रहा है कि एक टूरिस्ट बस पर महाराष्ट्र से तीर्थ यात्री उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्थलों का तीर्थाटन करने आये थे। बीती रात करीब एक बजे के आसपास वाराणसी-लखनऊ हाइवे पर लंभुआ बाईपास स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान के समीप टूरिस्ट बस पहुंची थी कि सेब लादकर जा रही बस से टक्कर हो गई। टूरिस्ट बस अयोध्या से काशी जा रही थी। भिड़ंत के बाद चीख पुकार मच गई। मौके पर एम्बुलेंस भेजी गई कई एम्बुलेंस से यात्री सीएचसी लम्भुआ लाए गए।


यहां तहसीलदार देवानंद तिवारी व क्षेत्रधिकारी अब्दुस सलाम ने पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। बस पर सवार करीब 45 यात्री घायल हुए थे। उसमें से गंभीर रूप से घायल नौ यात्रियों को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है लेकिन चालक फरार है। बताया जा रहा है कि यात्रियों को टॉयलेट आदि के लिए बस हाइवे पर रोकी गई थी। इसी समय ट्रक आ गया, चालक को झपकी आने से ये हादसा हुआ है।

Leave a Comment

449
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।