फावड़ा चला ब्लाक प्रमुख ने सीसी सड़क निर्माण कार्य का किया शुभारम्भ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पंकज कुमार सिंह

म्योरपुर(सोनभद्र)। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बभनडीहा मे आज ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड़ ने 170 मीटर सीसी रोड़ का निर्माण के कार्य का फावड़ा चला कर शुभारम्भ किया। इस अपने सम्बोधन मे ब्लाक प्रमुख ने कहा कि मुख्य सड़क से डीहबाबा तक जाने के लिए पकडण्डी का सहारा ग्रामीण लेते थे अब सीसी रोड़ बन जाने से डीहबाबा तक जाने के लिए पक्की सड़क बन जाएगी।

उन्होंने कहा दस लाख रूपये की लागत से जब यह रोड़ बन कर तैयार होगा तो ग्रामीणों को बरसात के दिनों मे पूजा पाठ करने मे दिक्क़तो का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अपने विकास खण्ड के ग्रामीण अंचलो मे विकास की गंगा यू ही बहती रहेगी।

इस दौरान ग्राम प्रधान सन्त कुमार गुप्ता,समाज सेवी सुधीर कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य रामजीत, रामशंरण, शिव ब्रत आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Comment

448
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।