राजन
मिर्जापुर(उप्र)। जिले में स्टेट हाइवे 5 लुम्बनी-दुद्धी मार्ग पर राजगढ़ थाना क्षेत्र के ददरा पहाड़ी स्थित बसंतपुर के पास शादी समारोह से वापस लौट रहे बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर गिर पड़ा, जिससे उसे गम्भीर चोट आई। स्थानीय लोगो द्वारा सीएचसी राजगढ़ पहुंचाया गया जहाँ चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। सड़क दुर्घटना की सूचना पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मड़िहान थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी 25 वर्षीय सूरज कोल अपनी भाभी की बहन पूनम के शादी में शरीक होने गया था शादी थाना क्षेत्र के गर्दा नाला स्थित शिव मंदिर से आयोजित की गई थी शादी सम्पन्न होने के बाद सूरज बाइक से अपने घर लालपुर जा रहा था जैसे ही ददरा पहाड़ी गांव के पास पहुचा था अनियंत्रित होकर बाइक सहित सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से जख्मी हो गया मौके पर लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई एंबुलेंस द्वारा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ लाया गया जहां चिकित्सक ने परीक्षण कर गंभीर रूप से जख्मी सूरज को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
इस संबंध में राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि अनियंत्रित बाइक से गिरकर एक युवक की मौत हुई है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्यवाही की जाएगी।