पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की मनायी गयी पुण्यतिथि

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(यूपी)। समाजवादी पार्टी के संस्थापक व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव की अध्यक्षता में पुण्यतिथि कार्यालय पर मनाया गया।

गोष्टी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि नेताजी एक ऐसे नेता थे जिन्हें देश-विदेश के लोग नेताजी के नाम से पुकारते थे। नेताजी ऐसे महान नेता थे उन्होंने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में आदिवासियों किसानों शोषितों दलितो नौजवानों और हर समाज के लोगों को उनका हक दिलाने का काम किया और अपनी सरकार में जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उनको गरीबी से उठाने का काम किया । नेता जी की देन है कि आज हर वर्ग के लोग राजनीति में भाग ले रहे हैं ।

गोष्टी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक पूर्व जिलाध्यक्ष अविनाश कुशवाहा  पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे ने कहा कि नेताजी ऐसे नेता थे जो हर समाज को आगे करने का काम किया। उन्हीं के रास्ते पर चलते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज हर तपके के लोगों की लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं।

नेताजी की पुण्यतिथि में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष विजय यादव, संजय यादव, अनिल प्रधान, मोहम्मद सईद कुरैशी, गीता गौर, कुमारी मंदाकिनी पाण्डेय, कुमारी निधि पाण्डेय, अशोक पटेल, वेदमानी शुक्ला, रामप्यारे सिंह पटेल, डॉक्टर लोकपति सिंह पटेल, रमाशंकर यादव , सुरेश यादव, त्रिपुरारी गौड़ , बाबूलाल यादव, परमेश्वर यादव , अवध नारायण यादव , बबलू धांगर, पवन पटेल, सत्यम पाण्डेय, फारूक अली, कृपा शंकर चौहान के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

427
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।