बाघ से लड़कर नया जीवन पाया साहसी युवक,अस्पताल में चल रहा इलाज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रितिक

पीलीभीत। जनपद  में मानव वन्य जीव संघर्ष रुकने का नाम नहीं ले रहा है यहां शारदा डैम पर टहल रहे युवक पर बाघ ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। युवक की हिम्मत की दात देंनी होगी उसने वकायदा बाघ से मुकाबला किया औऱ अपने आप क़ो छुड़ाया। जिससे बाघ भाग गया। गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है।

आपको बतादे मामला जनपद पीलीभीत के माधौटांडा थाना क्षेत्र के नगरिया खुर्द कला रमनगरा गांव का है। बताया जा रहा है यहां का रहने वाला 40 वर्षीय सुरजीत राय शारदा सागर डैम के बंधे पर टहलने गया था। तभी अचानक बाघ ने सुरजीत पर हमला कर दिया। सुरजीत ने हिम्मत नहीं हारी और बाघ से मुकाबला करने लगा। चीख पुकार सुनकर कुछ ग्रामीण मौके पर आ गए इसके बाद बाघ सुरजीत को छोड़कर भाग गया। ग्रामीणों ने बाघ की घेराबंदी भी करनी चाहिए लेकिन बाघ के तेवर देख ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। बाघ के हमले में युवक के सिर हाथ सहित शरीर पर कई जगह चोटें आई हैं।

घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। वहीं टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह का कहना है वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है बाघ को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।