जिला अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत पर,चिकित्सको की लापरवाही का एएसपी ने लगाया आरोप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जिला अस्पताल के बाहर परिजनों ने धरना देकर किया विरोध प्रदर्शन

सोनभद्र। जनपद में रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के घुवास में छेड़खानी की बात को लेकर दो पक्षो में जमकर लाठी डंडा चल जिसमे दोनो तरफ से छः लोग घायल हुए,जिनका उपचार जिला में चल रहा है। इन्ही में से एक घायल व्यक्ति की आज  जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। वही मृतक व्यक्ति के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ परिजनों ने जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर विरोध प्रदर्शन कर एडीएम सहदेव मिश्रा को ज्ञापन देकर संबंधित मामले की जांच कर कर दोषियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई।

वही रविकान्त जिलध्यक्ष आजाद समाज पार्टी सोनभद्र ने बताया कि 22 सितम्बर की रात में घुवास कला निवासी गुड्डू पुत्र स्व० चन्दुल व उसकी पत्नी को आरोपियों द्वारा मारा-पीटा गया जिसमें गुड्डू को गम्भीर अन्दरूनी चोटे आयी थी। 112 नम्बर पुलिस द्वारा अपने वाहन से गुड्डू तथा उसकी पत्नी को जिला अस्पताल की इमरजेन्सी में भर्ती कराया गया था जिसकी दवा-इलाज इमरजेन्सी में चल रहा था।

पीड़ित गुड्डू को रात से ही पेट में काफी दर्द हो रहा था तथा पीड़ित की पत्नी बार-बार डाक्टरों को निवेदन कर रही थी परन्तु डाक्टर द्वारा घोर लापरवाही किया गया, मरीजो को सिर्फ नर्सों के सहारे छोड़ दिया गया जिसके कारण पीड़ित गुड्डू पुत्र स्व० चन्दुल की आज मृत्यु हो गई।

जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढ़ी के डाक्टरों के लापरवाही के कारण आये दिन जिला अस्पताल में इस तरह की घटना होती रहती है। जिला अस्पताल के डाक्टर बीमारी की गम्भीरता को लेकर कोई विशेष इलाज नही करते है और न ही पीडित को रेफर करते है। जिसके कारण आये दिन इस तरह की घटना घटित होती रहती है। जिला अस्पताल में रोगी और पीड़ित की मृत्यु होती रहती है।

आजाद समाज पार्टी के तरफ से उक्त मामले की सूचना के ध्यान में लायी जा रही है तथा आजाद समाज पार्टी द्वारा यह मांग किया जा रहा है कि उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर उक्त प्रकरण एवं घटना की जाँच करायी जाय तथा दोषी डाक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाय तथा सभी लापरवाह डाक्टरों का स्थानान्तरण कर अन्य डाक्टरों को जिला अस्पताल में तैनात किया जाय। जिससे जनपद की जनता एवं आम जनमानस का दवा-इलाज सुचारू रूप से हो सकें।

Leave a Comment

426
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।