ससुराल जा रहे बाइक सवार युवक को ट्रक ने मारी टक्कर,हुई मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा(8115577137)

सुकृत चौकी क्षेत्र के चलहवा चौक का मामला

सोनभद्र। जनपद में रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सुकृत चहलवा चौराहे के समीप गुरुवार देर शाम तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने सड़क पार कर रहे एक युवक को धक्का मार दिया ,जिसे स्थानीय लोगो के सहयोग से पुलिस जिला अस्पताल पहुचायी जहाँ चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार आलोक पुत्र शिव कुमार 22 वर्ष निवासी सेरवा थाना अदलहाट जो गुरुवार देर सब अपने ससुराल पत्नी से मिलने आ रहा था कि सुकृत चौकी के समीप चलहवा चौराहे पर बाइक खड़ा करके सामने मिठाई के दुकान पर मिठाई लेने जा रहा  था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक में उसे धक्का मार दिया।वही आसपास के लोगों ने आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया जहां प्राथमिक उपचार के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।


वही परिजनों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी वह अपने ससुराल सुकृत चौकी क्षेत्र रमपथरा गांव  जा रहा था कि यह सूचना मिली। मौके से पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी।

Leave a Comment

522
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।