आकाशीय बिजली से आशा कार्यकर्ती की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के करारी गांव में आकाशीय बिजली से एक महिला की मौत हो गई।


बताया गया कि दोपहर बाद अचानक बरसात शुरू हुई और करारी गांव निवासी कौशल्या 47 वर्षिय पत्नी छोटेलाल खेत की तरफ गई हुई थी। इसी दौरान तेज चमक के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई और मौके पर उनकी मौत हो गई।

इसकी सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया कौशल्या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ककराही के अधीन आशा कार्यकर्ती के रूप में कार्य कर रहे थीं इसकी सूचना परिजनों द्वारा रावर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को दी गई समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई थी।

Leave a Comment

426
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।