तीन दिन से लापता किशोर का कुएं में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अजीत

प्रतापगढ़। जनपद के पट्टी थाना क्षेत्र के किठौली जलालपुर गांव से खबर है जहां तीन दिन पहले लापता किशोर का शव कुएं में मिला। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने शव को बाहर निकाला। मृतक की मां ने गांव के ही दो युवकों पर बेटे की हत्या कर शव कुएं मे फेकने का आरोप लगाया। हालांकि की पुलिस दोनों युवक को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है। वही पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पट्टी कोतवाली क्षेत्र के किठौली जलालपुर गांव में 11 वर्षीय किशोर तीन दिन पहले घर से लापता हो गया था। शुक्रवार को गांव के समीप ही कुएं में उसका शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया।गांव की रहने वाली सरस्वती पत्नी अवधेश कुमार ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि 11 वर्षीय बेटा उमेश मंगलवार की रात्रि करीब 1 बजे से लापता हो गया है।

पुलिस ने गुमसुदगी का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। शुक्रवार को पुलिस को पता चला कि गांव के समीप एक कुएं में उमेश का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर कर्मियों की मदद से कुंए से शव को बाहर निकलवाया। शव की पहचान होने पर मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मृतक किशोर उमेश तीन भाइयों में दूसरे नम्बर का भाई था। वह कक्षा 6 का छात्र भी था। बड़ा भाई मुकेश और छोटे भाई किशन के साथ ही अन्य परिवारीजन सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे जिनका रो-रो कर बुरा हाल है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।वही मृतक की मा ने गांव के दो युवक पर बेटे की हत्या कर के शव कुएं मे फेकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों युवक को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है।एएसपी ईस्ट दुर्गेश सिंह ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। मृतक की मां ने गांव दो लोगो पर हत्या का आरोप लगाया है । आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Leave a Comment

426
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।