राजन
मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र शुक्रवार की शाम तीन अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोग जख्मी हो गए , सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया जहां तीन की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया गया।
राजगढ थाना क्षेत्र के इमिलिया चौरासी गांव के पास गरदा नाला स्थित शिव मंदिर पर निकरिका गांव निवासी नंदलाल भारती की बेटी के शादी में शामिल होने आए सोनभद्र जनपद के नौडिहा गांव से लड़के पक्ष के लोग आये हुए थे। वही लड़की पक्ष से शादी में शरीक होने आये ददरा पहाड़ी गांव निवासी 24 वर्षीय धर्मेन्द्र व सोनभद्र जनपद के डोरीहार गांव निवासी 22 वर्षीय सूरज एक ही बाइक से ददरा बाजार समान लेने जा रहे थे की पीछे से आ रही पिकअप ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गयी।
इस टक्कर से बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी राजगढ़ पहुचाया गया जहां प्राथमिक उपचार किया गया।
दूसरी घटना भावा बाजार में सामान लेने आए रामपुर 33 गांव निवासी 23 वर्षीय विनोद व रैकरी गांव निवासी 45 वर्षीय शिवकुमार बाइक से फिसलने से गिरकर घायल हो गए।
तीसरी दुर्घटना सोनभद्र जनपद के डोहरी गांव निवासी 25 वर्षीय बाइक सवार अमर नाथ को ददरा पहाड़ी गांव के पास ट्रक ने पास लेने में टक्कर मार दिया। जिससे सड़क पर गिर कर लहूलुहान हो गया सभी घायलो को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया जहा धर्मेन्द्र,अमर नाथ व बिनोद की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया गया।