जर्जर हालत मे ग्यारह हजार केबीए लोहे की पोल तत्काल बदलवाने की मांग।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बद्री प्रसाद गौतम

विधुत विभाग के अधिकारीगण नही ले रहे है संज्ञान, हादसे का अंदेशा।

सलखन (सोनभद्र) । रार्बटसगंज विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सलखन निवासी संतोष कुमार चौधरी पुत्र लक्ष्मी चौधरी ने विधुत विभाग के अधिकारियो को बार-बार पत्र लिखकर जर्जर लोहे के खम्बे तत्काल बदलने की मांग का संज्ञान नही लेने से परेशानहाल है। पीडित का कहना है की घर के सटे 11000 kv विधुत प्रवाह टाटा इंडीकाम टावर जाने हेतु खम्बा स्थापित कराया गया जो जर्जर हालत मे है कभी भी गिर सकता है जिससे जान-माल की हानि हो सकती है।

पीड़ित के मुताबिक विधुत विभाग के उच्चाधिकारीगण समेत विभाग के टोल फ्री नंबर 1912 कंप्लेन किया है जिसका कम्पलेन संख्या-30062402936 हैं। वाबजूद कोई कार्रवाई अमल मे नही लायी गयी है जिससे आगे भविष्य मे खतरा हो सकता है।

Leave a Comment

518
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।