माल गाड़ी ट्रेन के चपेट में आने 6 पशुकी मौत एक गम्भीर रुप से घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बद्री प्रसाद गौतम

चोपन (सोनभद्र) । चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत सलखन रेलवे पुलिया के समीप शुक्रवार दिन 3 बजे के लगभग मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से 6 पशु मौके पर ही मौत हो गई एक पशु गम्भीर रुप से घायल हो गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार शुक्रवार 3 बजे के लगभग सलखन मुख्य बाजार स्थित रेलवे पुलिया के समीप रेलवे लाईन पकड़ कर सात छोटे बड़े गाय बछिया चरते हुए जा रहे थे इसी दौरान मालगाड़ी ट्रेन आ गई जिसके चपेट में आने से मौके छ पशुओं की मौत हो गई वहीं बछिया गम्भीर रुप से घायल हो गई।इस घटना की जानकारी मिलते ही पशुपालक आत्यधिक मायुश दिखे।
समाचार लिखे जाने तक सभी पशु रेलवे लाईन के समीप ही पड़े थे।

उक्त सम्बंध में अगोरी स्टेशन मास्टर केशव प्रसाद भारती ने बताया कि चुर्क से होकर अगोरी स्टेशन से मालगाड़ी ट्रेन 3,बजकर 25 मिनट पर चोपन की ओर जा रही मालगाड़ी ट्रेन से दुर्घटना हुई है जिसकी जानकारी मालगाड़ी ट्रेन चालक बताया है।जिसकी जानकारी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

Leave a Comment

426
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।