अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी सदर राज सोनकर के नेतृत्व में थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस टीम के द्वारा धनतेरस , दीपावली एवं छठ पूजा पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध पटाखों के निर्माण, बिक्री एवं भण्डारण में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसके तहतथाना रामपुर बरकोनिया थाना पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम पटना में एक दुकानदार के घर पर दबिश दी गयी, जहाँ से भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक पटाखा जिसमे कुल 60 किग्रा जिसकी अनुमानित कीमत 2,30,000 लाख रुपये बरामद किया। वही मौके से दुकानदार सराफत अली पुत्र स्व. मुहम्मद लतीफ 39 वर्ष निवासी ग्राम पटना थाना रामपुर बरकोनिया को बुधवार देर शाम गिरफ्तार किया गया।
इस बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर विस्फोटक अधिनियम 1884 का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की गयी।
इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद पुलिस द्वारा त्योहारों के दृष्टिगत अवैध विस्फोटक सामग्री के निर्माण, बिक्री एवं भण्डारण के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।जिसको लेकर जनसामान्य से अपील है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
इस आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, नरेन्द्र सिंह यादव, सुनील कुमार, रमेश सिंह यादव शामिल रहे।







