ट्रेन की चपेट में आने से 6 लोगो की मौत, गंगा स्नान करने आये थे सभी श्रद्धालु

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

मीरजापुर(उत्तर प्रदेश)। जिले में  चुनार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की टक्कर से 6 लोगों की मौत की घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान जिसके बाद जिलाधिकारी ने मौके पर जाकर राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देश दिया।

मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन में आज सुबह पैसेंजर ट्रेन से उतरकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे लोग दूसरी ट्रैक पर आ रही कालका मेल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे ट्रैक पर ही लोगों के चीथड़े उड़ गए । इस घटना में लगभग 6 लोगों की मौत हो गई है मरने वालों में 5 मिर्जापुर और एक सोनभद्र के रहने वाले हैं । वही ट्रेन में सफर कर रहे प्रत्यक्ष दर्शियों ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि ट्रेन से उतरते ही दूसरी ट्रैक पर तेज रफ्तार ट्रेन आ गई और लोग समझ नहीं पाए जिससे कि उनकी मौत हो गई सभी लोग कार्तिक पूर्णिमा में गंगा स्नान के लिए पहुंचे थे।

वहीं केकरा ही के राजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि उनकी मां समेत पांच लोग गंगा स्नान के लिए आए थे ट्रेन की चपेट में आने से मन की मौत हो गई है जबकि अन्य लोग सुरक्षित हैं।

घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने लोगों की मदद की जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार भी मौके पर पहुंचे हैं मृतको का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । ट्रेन से गलत दिशा में उतरने की वजह से हुआ हादसा ।

Leave a Comment

1134
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?