



अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में डाला नगर के शहीद स्थल पर आज देर शाम को युवाओं ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दिया। इस दौरान युवाओ ने कहा कि इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।
डाला के युवाओ ने कैंडल जलाकर डाला बाजार होते हुए शहीद स्थल तक मौन धारण कर शांतिपूर्ण तरीके से पद यात्रा करते हुए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त किया। सभा में मौजूद युवा न सिर्फ शोक में डूबे थे, बल्कि इस क्रूर घटना के खिलाफ उनका गुस्सा भी साफ झलक रहा था।
उन्होंने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद की और सरकार से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की।
इस मौके पर सुधीर पाठक उर्फ मोनू धर्मवीर,करन,राजा, मुकेश, राज कुमार,राजा,वृज किशोर, तन्मय,ऋतिक,राजन, त्रिलोकी राय,सुजल,वीरू आदि लोग मौजूद रहे।