मोबाइल में हुआ विस्फोट, युवक घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

विष्णु अग्रहरी

कुंडाडीह के चंद्रभाननगर में गर्म होकर अचानक मोबाइल में हुआ विस्फोट, एक युवक हुआ घायल

म्योरपुर (सोनभद्र)। म्योरपुर थाना क्षेत्र के कुंडाडीह के चंद्रभाननगर में मोबाइल में हुए विस्फोट के बाद एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया।उसे उपचार के लिए म्योरपुर सीएचसी में भर्ती किया गया है।म्योरपुर थाना क्षेत्र के कुंडाडीह के चंद्रभाननगर में 35 वर्षीय हैदर अब्बास पुत्र शमशाद मोबाइल फटने से गंभीर रूप से झुलस गया।

घायल युवक जंगल लकड़ी लेने गया हुआ था।इस दौरान उसकी पैंट की जेब में पड़ा मोबाइल गर्म होने लगा।इससे वह घबरा गया और मोबाइल निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह तेज आवाज के साथ विस्फोट कर गया।जिससे उसके पैर में गंभीर चोटें आईं और वह बुरी तरह से झुलस गया।किसी तरह वह अपने घर पहुंचा।इस पर उसे परिजनों ने म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती किया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

Leave a Comment

816
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?