अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद मुख्यालय स्थित सदर कोतवाली क्षेत्र के धर्मशाला चौक पर बीती रात अज्ञात वाहन के चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी।घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के धर्मशाला चौक पास एक युवक विक्की पुत्र एकलाक अहमद 30 वर्ष शुक्रवार की देर शाम अपने दोस्त के घर गया था वहां से मिलकर वापस आते समय धर्मशाला चौक के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया। जिसे आसपास के लोगों द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल बजे गया जहां प्राथमिक उपचार के दौरान चिकित्सको ने युवक को मृत घोषित कर दिया।