एक दिवसीय योग शिविर में युवाओ ने किया योगाभ्यास

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। पतंजलि योगपीठ द्वारा नियमित नि:शुल्क योगाभ्यास जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में तहसील घोरावल में युवा भारत के तत्वावधान में युवा भारत जिला प्रभारी मयंक दुबे व विद्यालय अधीक्षक विजय पाठक के नेतृत्व में एक दिवसीय नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन गिरीवासी वनवासी सेवा प्रकल्प,विवेक शिशु मंदिर घोरावल में सम्पन्न हुआ।


आज के योगाभ्यास का प्रथम सत्र युवा भारत जिला महामंत्री योगी संकट मोचन द्वारा लिया गया, बच्चों को ताड़ासन, वृक्षासन, चक्रासन, अर्ध चक्रासन, शीर्षासन,सूर्य नमस्कार, भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम प्राणायाम , सिंह दहाड़,हास्यासन करके दिखाया गया तथा उससे होने वाले लाभ के बारे में बतलाया गया, बच्चों में काफी उत्साह देखा गया, कुछ बच्चों के द्वारा मंच पर कठिन से कठिन अभ्यास करके दिखाया गया तथा बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप योग संदेश देकर सम्मानित किया गया।


वही योगाभ्यास के बाद घोरावल से उपस्थित सभी मानिंद व सम्मानित समाजसेवी को योग संदेश देकर सम्मानित किया गया, सभी मानिंद व सम्मानित व्यक्तियों द्वारा एक स्वर में कहा गया कि बहुत जल्द ही घोरावल में एक बड़ा आयोजन पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में में कराया जाएगा, अंत में सभी को नियमित योग करने की संकल्प दिलाई गई है।

इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से भारत स्वाभिमान जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे, नगर संरक्षण शेषमणि तिवारी, नगर संयोजक दिनेश लाल श्रीवास्तव, युवा भारत जिला महामंत्री योगी संकट मोचन, नगर प्रभारी अजय कुमार पांडेय , वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व ग्राम प्रधान निर्भय कुमार झा , विद्यालय परिवार के प्रवक्ता पारितोष मिश्रा, तहसील प्रभारी रवि जी,अध्यापक संतोष जी, समाजसेवी सफेद लाल समेत विद्यालय परिवार के समस्त बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Comment

715
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?