दुद्धी, सोनभद्र:क्षेत्र के मल्देवा गांव के उपेंद्र प्रजापति(45वर्ष)अपने बेटे का रिश्ता देखने झारखंड प्रांत के धुरकी थाना क्षेत्र के पितुर गांव में बहनोई के घर ठहरे थे। बुधवार की रात खाना खाकर सो गए,भोर में अचानक उसकी तबियत बिगड़ने लगी। जब तक घर मे मौजूद अन्य लोग कुछ समझ पाते,उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही मल्देवा गांव में कोहराम मच गया। आनन फानन में लोग यहां से पितुर गांव के लिए रवाना हो गए। जबकि मौके पर पहुंची धुरकी पुलिस घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर लिए गढ़वा भेज दिया।
बेटे का रिश्ता देखने गए मल्देवा के युवक की झारखंड में हुई मौत
Vishnu Agrahari
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
जुनियर इंजिनियर संयुक्त संघर्ष समिति ने बुलन्द की आवाज।
newsexpress bharat
महिलाओं, किशोरी के सशक्तिकरण पर “इम्पॉवर हर” दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
newsexpress bharat