पत्नी ने शव का दाह संस्कार करने से किया इन्कार, पुलिस ने दो दिन में खुलासा करने का दिया आश्वासन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सी एस पाण्डेय

फालोअप

O- बभनी थाना क्षेत्र के बहेराडोल चौना गांव का मामला

O- सोमवार की सुबह घर पर चारपाई पर मिला था शव

O- पत्नी ने घटना की जांच कर कार्यवाही की मांग किया

O- दो दिनों में दूध का दूध पानी का पानी होगा -प्रभारी निरीक्षक

बभनी (सोनभद्र) । थाना क्षेत्र के बहेराडोल चौना गांव में 48 वर्षीय व्यक्ति का शव चारपाई पर सन्दिग्ध परिस्थितियों में घर पर मिला था। घटना की जानकारी पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया था।

थाना क्षेत्र के बहेराडोल गांव में सोमवार को सुबह घर पर चारपाई 48 वर्षीय रमाशंकर पुत्र जगदेव का शव चारपाई पर मिला था। मृतक के साले ने सबसे पहले शव देखा था। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।मृतक का पुत्र सन्तलाल हैदराबाद काम करता था। बुधवार की सुबह वह पहुंचा।मृतक की पत्नी ने पति के शव को घर पर रखकर जलाने से इंकार कर हत्यारों पर कार्यवाही की मांग करने लगे। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल बुधवार की सुबह से परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन देते रहे लेकिन महिला और उसके भाई ने शव जलाने से इंकार करते रहे ।

उन्होंने का कि शव का दाह-संस्कार करें।दो दिनों में घटना के कारणों का खुलासा किया जाएगा दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।करीब ग्यारह बजे पुलिस के समझाने और दो दिनों में मामले का खुलासा के आश्वासन पर महिला शव दाह-संस्कार के लिए राजी हुई। लेकिन आखिर तक कार्यवाही की मांग करते रहे। इसके पहले मंगलवार को पत्नी राजकुमारी अपने भाई छोटन के साथ बभनी थाने पर पहुंच कर तीन लोगों के खिलाफ तहरीर देकर आरोप लगाई थी। हालांकि पुलिस हर पहलुओं पर जांच करने में जूट गई है।

Leave a Comment

908
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?