बद्री प्रसाद गौतम
भीषण गर्मी उमस म़ें भी मतदाताओं ने 44 से 45 प्रतिशत अपने अपने मतदान का किया प्रयोग।
सलखन सोनभद्र चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा मारकुंडी सलखन अवयी,बेलकप ग्राम सभा में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ सम्पन्न। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए गुरमा पुलिस चौकी प्रभारी चक्रमण करते हुए देखे गए।
प्राप्त समाचार के अनुसार गुरमा नगर पंचायत आदर्श पोलिग बुथ जय ज्योति इण्टर कालेज गुरमा में कुल चार बुथ बनाये गये थे कुल 4330 मतदाताओं में से 1920 मतदाताओं ने मतदान किया लगभग 44 प्रतिशत मतदान हुआ।मारकुंडी राजस्व गांव अवयी कम्पोजिट विद्यालय आदर्श मतदान केंद्र पर 600 सो मतदाताओं में से 476 लोगो ने मतदान किया।
इसी क्रम में सलखन ग्राम पंचायत में आदर्श मतदान केंद्र पर कुल 8080 मतदाताओं में से 4370 लोगों ने मतदान किया।जो सुबह से 10 बजे तक मतदाताओं की लम्बी कतारे लगी रही।वहीं दोपहर से दो बजे तक छिट फुट मतदान पड़ते रहे पुनः 3 बजे से साय 4 बजे तक मतदान केन्द्रों पर भीड़ देखने को मिली
उक्त सम्बंध में चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के भाजपा नगर संयोजक अमीत कुमार सिंह एवं मनोज कुमार प्रतिनिधि वार्ड सदस्य दो ने बताया कि इस भीषण उमस गर्मी म़े दुर दराज महिला पुरुषों ने अपने स्वास्थ्य का बचाव करते हुए भी बढ़चढ़कर मतदान किया जो जगह जगह 44 से 45 प्रतिशत से उपर तक मतदान रहा।वहीं सुरक्षा ब्यवस्था को देखते हुए गुरमा पुलिस चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र व्दिवेदी अपने दलबल के साथ जगह जगह चक्रमण करते रहे।