पंकज सिंह
सोनभद्र। जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र के पड़री ग्राम पंचायत के कमरिडार टोले में एक दर्दनाक हादसा हुआ। मजदूरों को ले जा रही एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
घायलों को तत्काल अस्पताल पहुँचाने के लिए ग्रामीणों ने म्योरपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। तीन से चार लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
यह हादसा उस समय हुआ जब मजदूरों को ले जा रही पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा – तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया और हादसे की जांच शुरू कर दी है।