



अमित मिश्रा
सोनभद्र। रावर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर कुल 55.61 प्रतिशत हुआ मतदान
383- चकिया – 62.54
400- घोरावल -60.14
401- राबर्ट्सगंज -55.46
402- ओबरा -43.27
403- दुद्धी -54.76
मतदान की समाप्ति के बाद जिला प्रशासन पोलिंग पार्टी की सकुशल वापसी और शांतिपूर्ण मतदान कराने पर गुलाब का फूल देकर स्वागत किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह अपनी निगरानी में ईवीएम व विवि पैड को स्ट्रांग रूम में रखवाया। इस दौरान सीडीओ सौरभ गंगवार , उप निर्वाचन अधिकारी सहदेव मिश्रा , उप जिलाधिकारी निखिल यादव, डीडीओ शेषनाथ चौहान , डीसी मनरेगा रमेश यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।