Search
Close this search box.

पसही कला स्टेशन का नाम बदलने सहित विभिन्न मांगो को लेकर ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

पसही कला स्टेशन का आज डिप्टी सीपीएम इंजीनियर ने किया उद्घाटन

पसही कला स्टेशन का नाम हिन्दुआरी करने की ग्रामीणों ने किया मांग

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मण्डल के डीआरएम प्रतिनिधि के रूप में डिप्टी सीपीएम इंजीनियर दीपक भारद्वाज ने हिंदुआरी स्थित पसही कला रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। इस मौके पर संतोष पटेल एडवोकेट के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने पांच सूत्रीय एक मांग पत्र सौंपा।

इस दौरान श्री पटेल ने कहा कि आज ग्राम पंचायत हिंदुआरी में जिस स्थान पर भव्य उद्घाटन का कार्यक्रम संपादित हो रहा है। उसी स्थान पर पूर्व में करीब तीन दशक पूर्व में पसही कला के नाम से एक रेलवे स्टेशन संचालित हुआ करता था जहां से हिन्दुआरी, होना, हिनौती, नई, भरहियां, गढ़वां, गोइठहरी, गया रतवल, बरवन, जमगांव, जमुआंव, महुआंव, धुरियां, कूसी, कैथी, जिगना, डोमरियां, डेमा, सांगों, मांगों, चनुली, बभनौली, पसहीं कला इत्यादि के ग्रामवासियों का आवागमन होता था।

इन गांवों के ग्रामीणों ने रेलवे स्टेशन पसही कला को बहाल किया जाय। ग्राम पंचायत हिंदुआरी में स्थापित होने के कारण रेलवे स्टेशन का नाम पसही कला के स्थान पर हिंदुआरी रेलवे स्टेशन नाम रखा जाय। इस रूट पर लखनऊ तथा दिल्ली को प्रतिदिन जाने वाली कम से काम एक ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित किया जाय।

इसके साथ ही पैदल व साइकिल यात्रियों तथा बच्चों की सुरक्षित रेलवे क्रासिंग के लिए अविलंब एक रेलवे फुट ओवर ब्रिज की स्थापना की जाय। रेलवे स्टेशन की बहाली के साथ ही प्लेटफार्म की व्यवस्था जल्द से जल्द बहाल की जाय।

ज्ञापन सौपने के दौरान अनिल कुमार वर्मा, विकाश पटेल प्रधान, कामेश्वर सिंह प्रधान, सुनीता देवी प्रधान, मालती देवी जिला पंचयात सदस्य, राजेश सोनी पूर्व प्रधान, रामेश्वर पटेल, नीरज सिंह, रामलखन, नन्दलाल पटेल, आकाश मौर्या, सेवालाल, केदार मौर्या, अप्रेज अहमद, रवि रंजन शाक्य इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

    Leave a Comment

    362
    वोट करें

    भारत की राजधानी क्या है?

    News Express Bharat