पंकज सिंह
न हवा ना पानी फिर भी विद्युत आपूर्ति ठप
गावों को 18 घण्टे विद्युत आपूर्ति का दावा हवा हवाई
विद्युत कटौती नहीं रुकी तो चलाया जायेगा हस्ताक्षर अभियान
म्योरपुर(सोनभद्र)। जनपद में म्योरपुर कस्बा सहित म्योरपुर फीडर, आश्रम फीडर, लीलासी फीडर से सप्लाई होने वाली विद्युत् आपूर्ति लचर व्यवस्था की भेट चढ़ गयी है जिससे तस्त हो कर मंगलवार को हवाईपट्टी तिराहे पर ग्रामीणों ने रात्रि मे सुचारु रूप से विद्युत् आपूर्ति किये जाने को लेकर प्रदर्शन किया।
उपभोगता अयूब अली ने कहा की भीषण गर्मी मे विद्युत् आपूर्ति निर्वाध रूप से मिली थी इस वर्ष इतना बारिश हुआ की रिहद डेम का नौ फाटक खोलना पडा अब बरसात थम गयी है और सूरज निकल रहा है जिस कारण गर्मी के मौसम से भी ज्यादा इस समय गर्मी लग रही है रात मे बिजली कटौती नियमित प्रक्रिया बन चुका है इस कारण रात मे लाइन न रहने से बच्चे बूढ़े जग कर रात बिताने को विवश है मच्छरों का आतंक इस उमस भारी गर्मी मे सबसे ज्यादा बढ़ गया है, महिलाओ को बिजली गायब होने का खामियाजा सर्वाधिक झेलना पड़ रहा है ।
नशीम,सुनील,राजू केशरी,मनोज ने कहा की सूबे के मुखिया ने गावों को 18 घंटे विद्युत् आपूर्ति देने का निर्देश दिया है पर विद्युत् विभाग पर मुख्यमंत्री के निर्देश का कोई फर्क नहीं दिख नहीं रहा है ग्रामीण ज़ब भी सब स्टेशन पर फोन लगा विद्युत् आपूर्ति के बारे मे पूछते तो रटा राटाया जबाब मिलेगा ओवरलोड के कारण विद्युत् आपूर्ति को बन्द किया गया है ग्रामीणों का कहना है की ज़ब विद्युत् आपूर्ति नहीं मिलना है तो सरकार मिट्टी का तेल का वितरण पुनः शुरू कर दे कम से कम फिर से ढ़िबरी के रोशनी मे रात तो बीतेगी उनका कहना था की इस उमस भरी गर्मी मे जहरीले जंतुओ का खतरा बढ़ गया है लेकिन विद्युत विभाग इन सब समस्याओ से अनजान बन मनमानी विद्युत् आपूर्ति कर रहा है ग्रामीणों ने कहा की अगर विद्युत् विभाग अपने आदत मे सुधार नहीं लाया तो हम सभी ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी विद्युत् विभाग की होंगी।
इस मामले मे विद्युत् विभाग के उप खण्ड अधिकारी शिवम गुप्ता ने बताया कि बरसात के कारण अर्थ फाल्ट होने के कारण दिक्क़त आ रही है। 33 हजार की लाइन जो पावर हॉउस से आयी है वो जर्जर स्थित मे है उसके कारण भी आपूर्ति देने मे दिक्क़त आ रही है अगर किरविल स्थित एक लाख बत्तीस हजार वाला सब स्टेशन बन जाएगा तो यह समस्या खत्म हो जाएगी सरकार के मंशा के अनुसार गावों को आपूर्ति की जा सकेगी।
इस दौरान सुनील केशरी, सुधीर अग्रहरी, बीरु,जितेश, लव केशरी, अशोक केशरी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।