नवीन कुमार
राजस्व व पुलिस टीम की गाड़ी रोकने व नारेबाजी करने पर मुकदमा दर्ज
महिलाये नामजद समेत 50 अज्ञात महिला – पुरुष पर मुकदमा दर्ज
कोन(सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिश्री के टोला बहूआरा में गाँव के कुछ व्यक्ति द्वारा नदी की जमीन पर खेती की जा रही थी जिस पर बहुआरा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कर छठ घाट समेत नदी की सरकारी भूमि खाली कराने की गुहार लगाई थी। इस शिकायत को जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुई ओबरा तहसीलदार को निर्देश दिया, जिस पर शनिवार को तहसीलदार व कोन थाना निरीक्षक पुलिस की संयुक्त टीम छठ घाट का मुआयना करने गयी थी।
वही ग्रामीणों ने पुलिस व राजस्व टीम की गाड़ी को रोक कर प्रदर्शन व नारेबाजी करने लगे, जिस पर राजस्व टीम ने उक्त नदी सरकारी भूमि को नापी करा कर निशान लगाया और नदी की जमीन पर जेसीबी से समतल करा कर अतिक्रमण मुक्त कराया।
इसके बाद टीम के खिलाफ नारेबाजी कर रही महिलाओं को चिन्हिन्त कर तीन महिला सुनेना देवी पत्नी विंध्याचल, सरिता देवी पत्नी अमिताभ बच्चन,रेखा देवी पत्नी रामधनी निवासी बहुआरा के खिलाफ धारा 191(2),221,226(2)भारतीय न्याय सहिता व 3/4सार्वजनिक संपत्ति की क्षति निवारण अधिनिय के तहत 50 अज्ञात महिला पुरुष के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया।