Search
Close this search box.

नदी किनारे छठ पुजा घाट पर अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व व पुलिस टीम का ग्रामीणों ने किया विरोध, मामला दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

बहुआरा में अतिक्रमण हटाने के बावत क्षेत्रीय लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज।

ओबरा (सोनभद्र)। विकासखंड कोन के ग्राम पंचायत मिश्री के टोला बहुआरा में दिनांक 2.11.24 को बहुआरा स्थित नदी के किनारे की जमीन जहां पर प्रति वर्ष छठ का त्यौहार मनाया जाता है । जिसके क्रम में किए गये अतिक्रमण को हटाने व घाट की जमीन को खाली करने हेतु राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर कार्रवाई की जा रही थी तभी गांव के लगभग 50 अज्ञात महिलाओं व पुरुषों द्वारा आम समिति बनाते हुए कहा कि छठ घाट पर ही छठ प्रतिवर्ष मनाया जाता था वहीं इस बार भी मनाया जाएगा। इस बात पर तहसीलदार ओबरा व स्थानीय थाना के वाहन को रोककर नारीवाजी करते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाकर विरोध किया जा रहा था । जिसके संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोन ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल की तहरीर पर कुछ नाम दर्ज व अज्ञात महिलाओं और पुरुषों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु. अ. सं.124 /24 धारा 19(2),221,126(2) भारतीय न्याय संहिता व 3/4 सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना संपादित करते हुए गुण दोष के आधार पर मुकदमे का शीघ्र निस्तारण किया जायेगा।

Leave a Comment

363
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat