अमित मिश्रा
आखिरकार कौन है जिम्मेदार जो सरकारी विद्यालय में हो रही मदरसे की पढ़ाई?
ग्रामीणों के मुताबिक स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा दिया जा रहा था मालिकाना हक
सोनभद्र। जनपद में कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवाखाड़ के टोला रगरम में प्राथमिक विद्यालय के रास्ते को अवरुद्ध करते हुए बच्चो को उर्दू पढाने का आरोप ग्रामीण लगाते हुए वीडियो वायरल कर दिया। जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने प्राथमिक जांचोपरांत गांव के ही तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए बीएनएस के तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।
वही ग्रामीणों की मानें तो कुछ दिन पहले से ही सहायक अध्यापक अमीन अहमद अन्सारी उक्त विद्यालय में मदरसे की पढ़ाई की जा रही थी और मौलाना को विद्यालय की चाबी देकर मालिकाना हक देने की साजिश किया जा रहा है। इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दिया गया और बताया गया कि गांव के एक मौलवी द्वारा प्राथमिक विद्यालय के गेट पर ताला लगाते हुए रास्ते पर बांस -बल्ली लगाकर उसे कब्जा करने का कार्य किया जा रहा है ताकि विद्यालय में मदरसे की पढ़ाई की जा सके।
इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना आरएसएस के हरिशंकर वर्मा को दिया तत्त्पश्चात् उनके द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया तो विद्यालय बंद मिला व बच्चे गेट के बाहर खड़े थे। जिसके क्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक से उनसे वार्ता की गई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद आरएसएस के स्थानीय कार्यकर्ता के द्वारा क्षेत्र में अन्य लोगों सहित खण्ड शिक्षा अधिकारी को इसकी सूचना दी गयी। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुँच कर संबंधितों को थाने ले गई जहाँ जांचोपरांत स्थानीय पुलिस द्वारा संबंधित धारा में कार्यवाही करते हुए तीन लोगों को चालान कर दिया गया।
उक्त प्रकरण के संबंध में प्रधानाध्यापक से सेलफोन पर वार्ता किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि मेरे ऊपर अधिकारी हैं और अधिकारियों द्वारा पत्रकारों से वार्ता नहीं करने की नसीहत दी गई ।
मौके पर उपस्थित रहे कोन थाना के उपनिरीक्षक रामगोपाल ने बताया कि इस संबंध में तीन लोगों का चालान कर दिया।
सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी लोकेश कुमार मिश्र ने बताया कि प्रधानाध्यापक द्वारा थाने पर लिखित तहरीर दे गयी है, साथ ही मेरे द्वारा प्रधानाध्यापक को उक्त प्रकरण से संबंधित कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इस पूरे प्रकरण पर हर्ष पाण्डेय , क्षेत्राधिकारी ओबरा ने बताया कि 23 अगस्त को अमीन अहमद अंसारी पुत्र अकील अहमद अंसारी हाल पता प्राथमिक विद्यालय रगरम थाना कोन द्वारा सूचना दिया गया कि थाना क्षेत्र के ग्राम रगरम में स्थित प्राथमिक विद्यालय का रास्ता स्थानीय व्यक्तियो
मौलाना जहरुद्दीन पुत्र जसमुद्दीन अंसारी उम्र करीब 35 वर्ष
, जमशेर पुत्र तफज्जुल अंसारी उम्र करीब 60 वर्ष
और साबिर हुसैन पुत्र तफज्जुल अंसारी उम्र करीब 59 वर्ष निवासीगण ग्राम रगरम थाना कोन द्वारा बांस बल्ली लगाकर अवरूद्ध किया गया है
। जिसके कारण बच्चों का पठन पाठन बाधित हो रहा है तथा विद्यालय में बच्चों को उर्दू पढाने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त सूचना पर थाना कोन पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर उक्त के धारा 196, 285, 121(1) बीएनएस
के तहत उपरोक्त तीन व्यक्तियों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया
। वही थाना कोन पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत उपरोक्त तीनों अभियुक्तगण का चालान अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत न्यायालय किया गया।
वही भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि शिक्षा पाठयक्रम के विपरीत कोई व्यक्ति प्राथमिक विद्यालय में मदरसा चला रहा है तो निश्चित ही उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।