गौरव श्रीवास्तव
सोशल मीडिया पर चीता के सड़क पर घूमने का वीडियो वायरल, डीएफओ बोले अफवाह
आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) । एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर चीता के सड़कों पर घूमते हुए वीडियो बनाकर वायरल किया गया है। इस संबंध में जब वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने इस वीडियो को फेक बताया और कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
वीडियो में देखने में आ रहा है एक व्यक्ति गाड़ी से सड़क पर टहलते हुए चीता का वीडियो बनाया जा रहा है। उसके द्वारा उक्त वीडियो रानी की सराय क्षेत्र का बताया जा रहा है। उसके द्वारा वीडियो के पीछे अपनी आवाज भी दी गई है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद हर कोई इसे लेकर चर्चा करता नजर आया। जब इस संबंध में डीएफओ जीडी मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने इसका खंडन किया। उन्होंने बताया कि यह वीडियो कहीं और का है जिसे कोई आजमगढ़ का बता रहा है। अगर ऐसा होता तो हमारे पास अब तक खबर आ गई होती। यह सिर्फ अफवाह है ऐसा कुछ नहीं है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।