फार्मासिस्ट दिवस पर विविध कार्यक्रमो का हुआ आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

चार फार्मासिस्ट को अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित

सोनभद्र। फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर साई हॉस्पिटल एंड इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी सजौर के छात्र-छात्रा, फैकल्टी मेंबर व मैनेजमेंट के द्वारा एसबीएस इंटरनेशनल स्कूल खजूरी शाहगंज में  फ्री हेल्थ कैम्प का आयोजन फार्मेसी के छात्र व शिक्षकगढ़ के द्वारा किया गया।

कालेज कैम्पस में सर्वप्रथम विद्यालय द्वारा अतिथि के रूप में जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट विनय अग्रवाल, मनोज कुमार अर्बन, बृजानंद,अमित कुमार ड्रग एजेंसी को स्मृति चिन्ह दे कर मिष्ठान खिलाया गया व बधाइयां दी गई। इसके पश्चात कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम को भी संपन्न कराया गया जिसमें उपस्थित रहे चीफ गेस्ट डॉक्टर वी. सिंह व डॉक्टर एस के सिंह, व संस्थान के डायरेक्टर डॉक्टर अनुपमा सिंह के द्वारा नगर के विभिन्न अलग-अलग सरकारी फार्मासिस्ट को शाल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नई तकनीकियों व ऑनलाइन फार्मेसी के विषय में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन व पोस्टर प्रेजेंटेशन का भी प्रदर्शन किया गया । जिसमें विभिन्न छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अच्छे स्थान को प्राप्त किया व उनको कॉलेज के डायरेक्टर के द्वारा सर्टिफिकेट देकर के सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के मैनेजर मनोज कुमार नर्सिंग के शिक्षक एंजेलिन बट्टी फार्मेसी शिक्षक गढ़ विनय पांडे, अनामिका तिवारी, नेहा चौबे, कनिष्का पांडे, व संस्थान के पीआरओ अहमद रजा, गजेंद्र सिंह कुलवंती गीता, मीना,अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।

Leave a Comment

693
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?