



अमित मिश्रा
केंद्रीय राज्य मंत्री का भाजपा युवा मोर्चा ने किया स्वागत
सोनभद्र। केंद्रीय कोल एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चन्द्र द्विवेदी एनसीएल सिंगरौली की बैठक में शामिल होने आज वाराणसी से सोनभद्र के रास्ते सिंगरौली जा रहे थे। इस दौरान जनपद में उनके प्रथम आगमन पर भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी की अगवाई में जोरदार स्वागत किया गया।
केंद्रीय राज्य मंत्री कोल एवं खनन विभाग सतीश चंद्र द्विवेदी के सिंगरौली आगमन पर सोनभद्र में भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी विपिन तिवारी की अगुवाई में जोरदार स्वागत किया गया। रविवार को केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र त्रिवेदी का कार्यक्रम अनपरा एनसीएल व सिंगरौली एनसीएल की समीक्षा बैठक हेतु आगमन पर सोनभद्र पहुंचने पर भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी विपिन तिवारी के द्वारा भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मंत्री का जोरदार स्वागत कर अभिवादन किया गया व सोनभद्र की खनन व कोल से रिलेटेड समस्याओं को माननीय मंत्री से अवगत कराया गया मंत्री का ध्यान सोनभद्र में प्रकृति की धरोहर फॉसिल्स पार्क के बारे में अवगत कराकर मंत्री का ध्यान प्रकृति की तरफ भी उत्कृष्ट कराया गया।
वही भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुधीर मिश्रा, शैलेंद्र दुबे , सूर्य पाण्डेय, रवि तिवारी , गोलू चौबे व बहुसंख्यक मात्रा में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।