गुजरात कमाने गए दो युवकों की मौत, शव पहुँचते ही परिजनों में मचा कोहराम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

कोन (सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोन निवासी सुचित कुमार (40वर्ष) पुत्र सुग्रीव स्थानीय थाना क्षेत्र के कोन निवासी सुचित कुमार (40वर्ष) पुत्र सुग्रीव कन्नौजिया व महेश कुमार (22वर्ष) पुत्र नंदलाल गुप्ता अपने दोस्तों के साथ कमाने गुजरात गए थे।

इसी क्रम में बतातें चलें कि गुजरात के भरुच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक संयंत्र फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड ( जीएफएल) फैक्ट्री में दोनों पिछले एक सप्ताह से काम कर रहे थे। वहीं शनिवार की रात में नाइट ड्यूटी के दौरान फैक्ट्री में हुई जहरीली गैस रिसाव से दोनों युवक बेहोश हो गए। बेहोशी की अवस्था में दोनों क़ो कंपनी के कर्मचारियों ने अस्पताल में भर्ती कराया ।जहाँ इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी। मंगलवार की सुबह एम्बुलेंस से दोनों की शव कोन स्थित उनके गाँव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे।

गाँव में दोनों के शव आने की सुचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी। दोनों मृतक युवकों का घर एक ही गाँव में लगभग आस-पास ही है।मिली जानकारी के अनुसार गैस रिसाव में कुल चार युवकों की मौत होने की बात बताई जा रही है।जिसमें दो कोन के व दो युवक झारखंड बॉर्डर के निवासी बताया गया। शव पहुंचते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों के अनुसार सुचित के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं जिसमें दो लड़के व एक लड़की है। महेश का अभी शादी नहीं हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार शव का दाह संस्कार कर दिया गया वहीं परिजनों ने बताया कि कम्पनी के तरफ से दाह संस्कार के लिए बीस हजा़र रुपये नगद व पंद्रह दिन में 30-30 लाख रुपये सहायता राशि देने का आश्वासन दिया है।

Leave a Comment

479
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।